बरेली: मरीज की मौत प्रकरण में गंगाचरण अस्पताल के विरुद्ध प्रशासन ने शुरू कराई जांच
अमृत विचार, बरेली। मोटी रकम लेने के बावजूद बुजुर्ग मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में गंगाचरण अस्पताल के विरुद्ध प्रशासन ने जांच शुरू कराई है। अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की मौत होने के बाद पीड़ित परिवार ने डीएम से शिकायत करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। डीएम …
अमृत विचार, बरेली। मोटी रकम लेने के बावजूद बुजुर्ग मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में गंगाचरण अस्पताल के विरुद्ध प्रशासन ने जांच शुरू कराई है। अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की मौत होने के बाद पीड़ित परिवार ने डीएम से शिकायत करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर डा आरडी पांडेय ने प्रकरण में जांच शुरू करते हुए अस्पताल प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। सोमवार जारी किए नोटिस में कहा गया है कि मामले में अपना उत्तर अभिलेखीय साक्ष्यों सहित तीन दिन के अंदर एडीएम सिटी के समक्ष जांच के लिए उपस्थित हों। यह भी सूचित किया कि यदि आपका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो आपके विरुद्ध चिकित्सकीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शहर के बदायूं रोड गली नंबर तीन निवासी कृष्ण कुमार शर्मा ने डीएम को पत्र देकर अवगत कराया कि हार्ट की बीमारी के चलते उन्होंने अपने पति को गंगाचरण अस्पताल में भर्ती कराया था। उनका इलाज अस्पताल के डॉ. राहुल सिंह और सुमित कश्यप कर रहे थे। इलाज के नाम पर उनसे एक लाख बीस हजार रुपये जमा भी करा लिए, और पैसों की मांग की गई। पैसे न देने पर उनके पति का ठीक प्रकार से इलाज नहीं किया गया जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई।
चैत्न्य गावड़े, प्रशासनिक अधिकारी-
मामला मेरे संज्ञान में है। जब मरीज भर्ती हुआ था, उन्हें हार्ट अटैक हुआ था। हालत गंभीर देख फौरन एंजियोप्लास्टी की गई लेकिन हार्ट काफी कमजोर था। अधिक पैसों की मांग करने का आरोप निराधार है। मरीज के परिजनों की ओर से पूरा बिल भी चुकता नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रदेश स्तरीय तीरदांजी प्रतियोगिता में रिधिविक ने जीता गोल्ड
