बरेली: एनसीबी ने तस्कर पूर्व प्रधान समेत 12 पर लगाई चार्जशीट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पढ़ेरा के पूर्व प्रधान स्मैक तस्कर छोटे उर्फ शाहिद खान समेत बरेली के अन्य 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। अब पुलिस आरोपी तस्करों और माफिया के खिलाफ गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही इनके गैंग का भी पंजीकरण कराया जाएगा। मालूम …

अमृत विचार, बरेली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पढ़ेरा के पूर्व प्रधान स्मैक तस्कर छोटे उर्फ शाहिद खान समेत बरेली के अन्य 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। अब पुलिस आरोपी तस्करों और माफिया के खिलाफ गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही इनके गैंग का भी पंजीकरण कराया जाएगा।

मालूम हो कि कुछ समय पहले पुलिस ने दबिश के दौरान फतेहगंज पूर्वी के प्रधान छोटे उर्फ शहिद खान को 20 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की वहीं का रहने वाला नईम खान, दिलशाद अली उर्फ नन्हें, फहीम खान, नाजिर हुसैन, फैयाज हुसैन, गट्टू, फरमान खान, शानू खान, सलीम बेग समेत किरवरी बेगम, कामनी बेगम भी स्मैक तस्करी से जुड़े थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी बीच पुलिस अधिकारियों और एनसीबी के अधिकारियों की बैठक के बाद यह मामला एनसीबी लखनऊ को भेज गया था। लखनऊ टीम ने जांच शुरू कर अब मामले में चार्जशीट लगा दी है। अब जिला पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ साथ इनके गैंग को भी पंजीकृत करेगी।

राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात
एनसीबी ने 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। अब आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई करने के साथ -साथ इनके गैंग का भी पंजीकरण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: होटल में खाना खाकर कम रुपये देने वाला दरोगा लाइन हाजिर

संबंधित समाचार