बिजनौर : सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत, तीन घायल
बिजनौर/ नूरपुर, अमृत विचार। ट्रक व देसी जुगाड़ की भिडंत में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक के भाई समेत तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले …
बिजनौर/ नूरपुर, अमृत विचार। ट्रक व देसी जुगाड़ की भिडंत में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक के भाई समेत तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। परिजनों के मौके पर पहुंचने से वहां कोहराम मच गया।
सोमवार सुबह नूरपुर-बिजनौर मार्ग स्थित ईदगाह के पास बिजनौर की ओर से तेज गति से आ रहे एक 12 टायर ट्रक ने आगे चल रहे पुट्टी से भरे जुगाड़ वाहन में टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन 10 फिट गहरी खाई में जा गिरे। जिसमें देसी जुगाड़ के परखच्चे हो गये व उसमें सवार पांच लोग ट्रक के नीचे दब गये। हादसे की सूचना पाकर बडी संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक के नीचे दबे तीन मजदूरों को बाहर निकालकर घायलावस्था में सरकारी अस्पताल भिजवाया।
जबकि दो लोगों में एक ट्रक के अगले और दूसरा पिछले पहिए में बुरी तरह फंसे गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों शवों को निकलवाया। शवों की शिनाख्त इंद्रजीत 16 वर्ष पुत्र रामलाल निवासी पैजनिया एवं संजीव उर्फ सागर 35 वर्ष पुत्र इंद्रराज निवासी रुस्तमपुर थाना हल्दौर के रूप में हुई। दोनों मृतक जीजा साले थे। घायलों में मृतक इंद्रजीत का भाई राजकुमार 24 वर्ष, आदित्य पुत्र पप्पू 14 वर्ष व अजीत पुत्र ओमप्रकाश 13 वर्ष शामिल हैं।
घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा। वहां राजकुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर,घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया।
पुलिस ने शवों का पचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक इंद्रजीत के ताऊ मंगत सिंह की ओर से ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। ट्रक चालक फरार बताया जाता है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि मृतक और घायल मजदूरी करते थे। मजदूरी पर ही पैजनिया से नूरपुर पुट्टी के बैग किसी दुकान पर सप्लाई करने जा रहे थे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: फोन के लालच में झुलसा युवक, हालत गंभीर
