वाराणसी: तेज धूप और तपती गर्मी से काशी परेशान, मौसम विभाग ने लगाया अनुमान, इस सप्ताह छाए रहेंगे बादल

वाराणसी। मई से ही तपती गर्मी की शुरुआत हो गई है। शहर का तापमान भले ही इन दिनों कम हो गया हो, मगर हवा में नमी बढ़ते ही मौसम उमस भरा हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के पूरे सातों दिन वाराणसी में बादल छाए रहेंगे। वाराणसी में अधिकतम …
वाराणसी। मई से ही तपती गर्मी की शुरुआत हो गई है। शहर का तापमान भले ही इन दिनों कम हो गया हो, मगर हवा में नमी बढ़ते ही मौसम उमस भरा हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के पूरे सातों दिन वाराणसी में बादल छाए रहेंगे।
वाराणसी में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री गिरकर 37.8°C पर आ गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 26°C दर्ज किया गया। इस दौरान रात का तापमान सामान्य से 1°C ज्यादा दर्ज किया गया। इस समय वाराणसी में हवा 7 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बह रही है। जिसमें नमी 66% के आसपास बनी हुई है।
वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 68 अंक पर दर्ज किया गया। प्रदूषण का लेवल रविवार को मुकाबले 12 अंक कम ही है। बीते तीन दिनों से गंगा का जलस्तर 58.66 मीटर पर ही बना हुआ है। पानी की कमी होने से गंगा के बीच में बालू के टीले दिखाई पड़ने लगे हैं।