बांदा: नगर पालिका ने सफाई व्यवस्था को लेकर जारी किया नोटिस, हरकतों से बाज नहीं आ रहे लोग, 18 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
बांदा। कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने सफाई व्यवस्था को जिले में लागू कर दिया है। शहर को गंदा कर रहे लोगों के खिलाफ नगर पालिका कार्रवाई का फरमान सुना रही है। इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। कमिश्नर का साफ तौर पर कहना है की शहर की सफाई व्यवस्था …
बांदा। कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने सफाई व्यवस्था को जिले में लागू कर दिया है। शहर को गंदा कर रहे लोगों के खिलाफ नगर पालिका कार्रवाई का फरमान सुना रही है। इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।
कमिश्नर का साफ तौर पर कहना है की शहर की सफाई व्यवस्था हमारे साथ-साथ बांदा के सभी लगो के हाथों में है और सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब लोग शहर को साफ-सुथरा बनाए रखें।
कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ अहम बैठक किए थे और संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशन दिए थे कि कोई भी व्यक्ति अगर गंदगी फैलाने का काम करता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करें और नोटिस भेजने का कार्य करें और अगर कोई व्यक्ति चलान नहीं जमा करता है तो उसका मामला सीधे कोर्ट भेज दें।
इस पर हम लेकर वही किसी भी दशा में बर्दास्त नही करपाएंगे। जिसको आदेश मानते हुए नगर पालिका ईओ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करना सुनिश्चित किया है। और 8 मई को EO बांदा ने जो लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है और शहर को गंदा करने में अपनी बड़ी भागीदारी निभा रहे है उन 18 लोगों के खिलाफ नोटिस भेजने का कार्य किया गया है।
पढ़ें- हरदोई: नगर विकास राज्यमंत्री ने कान्हा गौशाला और सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
