बरेली: केशलता कॉलेज में प्रशांत और निधि बने परफॉरमर ऑफ द डे
अमृत विचार, बरेली। बरेली इंटरेनशनल यूनिवर्सिटी के केशलता कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के डीफार्मा के छात्र-छात्राओं की ओर से फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ यूनिवर्सिटी की उप कुलाधिपति डॉ. लता अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मो. इरफान सैफी को मिस्टर फ्रेशर …
अमृत विचार, बरेली। बरेली इंटरेनशनल यूनिवर्सिटी के केशलता कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के डीफार्मा के छात्र-छात्राओं की ओर से फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ यूनिवर्सिटी की उप कुलाधिपति डॉ. लता अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मो. इरफान सैफी को मिस्टर फ्रेशर व सर्वदा मिश्रा को मिस फ्रेशर चुना गया। साथ ही मिस्टर फेयरवेल हर्ष त्रिगुणायत और आरती वर्मा मिस फेयरवेल रहीं।
मिस्टर और मिस पर्सनॉलिटी का खिताब फराश खान व रजिया को मिला। मिस्टर एंड मिस परफॉरमर आफ द डे का खिताब प्रशांत और निधि यादव ने अपने नाम किया। निर्णायक की भूमिका फार्मेसी विभाग के एसोसिएट प्रो. पंकज शंखधार, अमित गंगवार, बबीता रानी ने निभाई। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में केशलता हॉस्पिटल के एडमिन ऑफिसर देवेंद्र खंडेलवाल और कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा मनोहारन ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर सह अध्यापिका लक्ष्मी देवी गंगवार, जीवन चंद्र पांडेय, सृष्टि कटियार, वर्षा सैनी, धनुष्मिता, प्रिया लोहिया व जगमोहन गंगवार मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: कल से शुरू होगा एसी डबल डेकर ट्रेन का संचालन
