जनता खुद सड़क पर निकलकर करेगी आंदोलन : राकेश टिकैत
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत ने रविवार को यहां कहा कि देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है जनता खुद सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। लखीमपुर कांड पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस मुकदमे में देश का गृह राज्य मंत्री खुद 120 बी …
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत ने रविवार को यहां कहा कि देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है जनता खुद सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। लखीमपुर कांड पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस मुकदमे में देश का गृह राज्य मंत्री खुद 120 बी का मुलजिम हो उसमें न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती।
चौधरी राकेश टिकैत किसान नेता मुकेश सिंह की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए यहां आए हुए थे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने के लिए नाम मांगे हैं। यह नाम उन्हें एक-दो दिन में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

किसान चाहते हैं कि जल्द से जल्द एमएसपी पर गारंटी कानून बने। उन्होंने कहा कि लखीमपुर कांड में अभियुक्त की ओर से 30- 30 नामी वकील खड़े किए जा रहे हैं। किसानों के पास एक वकील को देने भर के लिए भी पैसा नहीं है। हमारे डेट टीम 3 महीने पर लग रही है। उनकी डेट तीन-तीन दिन पर लग जा रही है। ऐसे में न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि लाठी के बल पर देश में आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता। अगर भाजपा के लोग आंदोलन करें तो जायज है दूसरे लोग करें तो देशद्रोही। यह स्थिति ज्यादा दिन नहीं चलने वाली। आंदोलन होना तो तय है लेकिन इस बार जनता खुश सड़कों पर निकलेगी। इसके बाद उन्होंने बंधौली में किसान नेता मुकेश सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। किसानों कि आवाहन किया वे अपने हक की रक्षा के लिए आंदोलन को तैयार रहें।
उन्होंने कहा कि देश में माहौल ठीक नहीं है। महंगाई बढ़ती जा रही है। किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। मुकेश सिंह द्वारा शुरू किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह से खर्च कम होता है और ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिलता है। इस अवसर पर तीन लोगों ने देहदान की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें:-केंद्र की धान नीति के खिलाफ केसीआर का दिल्ली में आंदोलन, शामिल हुए राकेश टिकैत
