असमाजिक तत्वों पर पैनी दृष्टि रखकर उनके विरुद्ध करें प्रभावी कार्यवाही: एसपी सिटी
गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने नगर सर्किल के समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में अपने नगर सर्किल की पहली बैठक कर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसपी सिटी ने नगर सर्किल मे लूट, डकैती, चोरी, अवैध शराब निष्कर्षण बिक्री, …
गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने नगर सर्किल के समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में अपने नगर सर्किल की पहली बैठक कर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी सिटी ने नगर सर्किल मे लूट, डकैती, चोरी, अवैध शराब निष्कर्षण बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री आदि पर पूर्णतया अंकुश लगाने, पुरस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, जेल से जमानत पर निकलने वाले अथवा जेल से छूटने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट करने व असमाजिक तत्वों पर पैनी दृष्टि रखकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने नगर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।इस दौरान चोरी, लूटपाट और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्थित तरीके से नाकाबंदी और गश्त बढ़ाने के साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई थाना प्रभारी चौकी प्रभारी से कहा पुलिस थाने व चौकी पर आने वाले लोगों के साथ मृदुभाषी व्यवहार के साथ जनता से पेश आने को कहा,ताकि पुलिस में जनता का विश्वास बहाल हो सके।
महिला हेल्प डेस्क पर हर समय महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनाती के निदेश देते हुए कहा कि महिलाओं के आने वाली समस्याओं को महिला सिपाही निस्तारित करें तथा महिला विद्यालयों के आसपास स्कूल चलते समय महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी सिविल में लगाई जाए। जिससे स्कूल आने वाली छात्राओं को मनचलों से बचाया जा सके। स्कूल के समय कोई मनचला अगर बार-बार दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाए।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: असमाजिक तत्वों ने देवी प्रतिमा की खंडित, आक्रोश
