नवजोत सिद्धू 9 मई को सीएम भगवंत मान से करेंगे मुलाकात, पंजाब की अर्थव्यवस्था पर होगी चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार शाम (9 मई) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करेंगे। पंजाब के पूर्व पीसीसी प्रमुख ने 8 मई को बताया कि वह पंजाब के नवनियुक्त सीएम के साथ बैठक में पंजाब की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के मामलों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक …

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार शाम (9 मई) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करेंगे। पंजाब के पूर्व पीसीसी प्रमुख ने 8 मई को बताया कि वह पंजाब के नवनियुक्त सीएम के साथ बैठक में पंजाब की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के मामलों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक विचारधारा और पार्टियों के बावजूद सामूहिक प्रयासों से ही राज्यों का पुनरुत्थान संभव होगा।

बता दें कि नवजोत सिद्धू इससे पहले शिवसेना और खालिस्तान समर्थक सिख संगठनों के बीच झड़पों के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की आलोचना कर चुके हैं। कांग्रेस नेता ने हाल ही में भगवंत मान सरकार पर कटाक्ष किया।

सिद्धू ने ट्वीट किया, “पंजाब की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के बारे में चर्चा करने के लिए चंडीगढ़ में कल शाम 5:15 बजे सीएम भगवंत मान से मुलाकात करेंगे। पंजाब का पुनरुत्थान ईमानदार सामूहिक प्रयास से ही संभव है।”

इसे भी पढ़ें-शिवसेना की शादी भाजपा से तय हुई थी, लेकिन वह दूसरों के साथ भाग गई: रावसाहेब दानवे

संबंधित समाचार