बहराइच: 14 विकास खंडों में कृषि विभाग की ओर प्रशिक्षण शिविर का किया गया का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। शासन के निर्देश पर रविवार को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक जिले के 14 विकास खंडों के समस्त कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन का प्रशिक्षण …

बहराइच। शासन के निर्देश पर रविवार को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक जिले के 14 विकास खंडों के समस्त कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन का प्रशिक्षण दिया गया।

सदर तहसील में आयोजित बैठक में उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने कर्मचारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हित लाभग्राहीयों का सत्यापन के लिए सोशल ऑडिट किए जाने का प्रशिक्षण प्रदान किया। उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों को अपने अपने आवंटित न्याय पंचायत की ग्राम पंचायतों में जाकर पीएम -किसान योजना के समस्त लाभार्थी जिनके द्वारा किसान सम्मान निधि प्राप्त की जा रही है के बारे में कार्यालय से उपलब्ध कराई गई सूची हो ग्राम के सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करने ,ग्रामों में अपात्र कृषको का सत्यापन कर सूची तैयार करने, नए पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने, नए पात्र लाभार्थियों का डाटा पीएम किसान पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि सूची पर कृषि विभाग राजस्व लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर से उपलब्ध कराया जाएगा। शासन द्वारा पीएम किसान योजना के हितग्राहियों का सत्यापनव सोशल ऑडिट काकारी कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के लिए कृषि विभाग ,राजस्व लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को उत्तरदाई बनाया गया है। उप कृषि निदेशक ने सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी दशा में पात्र किसान केसीसी से वंचित न रहे।

यदि केसीसी के आवेदन फार्म बैंक द्वारा लेने में आनाकानी की जाती है तो अवगत कराया जाए तथा खसरा आदि सहित उनके अभिलेख जिला कृषि अधिकारी के यहां जमा करा दिया जाए। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यदि विकास खंडों के कर्मचारियों द्वारा केसीसी के आवेदन उपलब्ध कराए जाते हैं तो सभी आवेदन फार्म को जनपद के एलडीएम के यहां उपलब्ध कराकर बैंक शाखाओं को उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें।

उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया गया कि जनपद में पौधरोपण अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग बहराइच को 491300 पौधरोपण कराने का कार्य जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है l निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कराने तथा पौधों को समय से उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रभागीय वनlधिकारी वन प्रभाग बहराइच को उपलब्ध करा दी गई है।

बैठक में उप कृषि निदेशक ने जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी समेत अन्य को क्षेत्र में इस पर नजर रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आरडी वर्मा जिला कृषि रक्षा अधिकारी बहराइच, उदय शंकर सिंह उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, नितिन कुमार मौर्य अवर अभियंता कृषि विभाग, संजय श्रीवास्तव यसयमयस कृषि विभाग, पुनीत कुमार, अमित कुमार प्राविधिक सहायक कार्यालय एवं कृषि विभाग के समस्त विकास खंडों के क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, सरकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

संबंधित समाचार