बरेली: प्रदेश का सबसे ऊंचा मंदिर होगा बनखंडी नाथ मंदिर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बाबा बनखंडी नाथ मंदिर को प्रदेश का सबसे ऊंचा बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर के गुंबद को 151 फीट ऊंचा बनाने की रुपरेखा तैयार कर ली गई है। रविवार को उत्तराखंड राज्य की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरी ने संयुक्त रूप से मंंदिर …

अमृत विचार, बरेली। बाबा बनखंडी नाथ मंदिर को प्रदेश का सबसे ऊंचा बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर के गुंबद को 151 फीट ऊंचा बनाने की रुपरेखा तैयार कर ली गई है। रविवार को उत्तराखंड राज्य की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरी ने संयुक्त रूप से मंंदिर पहुंचकर भूमिपूजन किया।

जोगी नवादा स्थित ऐतिहासिक बनखंडी नाथ मंदिर को और भव्य बनाया जाएगा। जूना अखाड़ा और समाजसेवी गिरधारी लाल साहू की ओर से मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर को और सुंदर बनाया जाएगा। ऐतिहासिक महत्व वाले बनखंडी नाथ मंदिर के निर्माण से श्रद्धालुओं में उत्साह हैं। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महानगर महामंत्री हरिओम राठौर ने बताया कि मंदिर में निर्माण कार्य से पूर्व भूमिपूजन का आयोजन किया गया।

इसके लिए हरिद्वार से जूना अखाड़ा के संरक्षक सहित लगभग 150 संत आदि भी शामिल हुए हैं। मंदिर में निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है, इसमें करीब एक वर्ष का समय लगेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में धर्मेंद्र राठौर, सुरेश चंद्र राठौर, नरेश पटेल, अनिल राठौर, मनोज राठौर, विजय राठौर, सत्येंद्र, संजू, आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से तीन दिन में वसूला 17.64 लाख का जुर्माना

संबंधित समाचार