रामनगर: मारपीट, गालीगलौज की शिकायत पर पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
रामनगर, अमृत विचार। एक महिला ने ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम हिम्मतपुर ब्लॉक पीरूमदारा निवासी पूजा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि टेड़ा रोड लखनपुर निवासी दिनेश के साथ उसकी शादी हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों का शादी …
रामनगर, अमृत विचार। एक महिला ने ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम हिम्मतपुर ब्लॉक पीरूमदारा निवासी पूजा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि टेड़ा रोड लखनपुर निवासी दिनेश के साथ उसकी शादी हुई थी।
आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों का शादी के समय से ही व्यवहार सही नहीं था। उसके साथ आए दिन मारपीट, गाली-गलौज की जाती है। बीते दिनों उसके पति दिनेश, ननद मनीषा और छोटी ननद शिवानी ने बिना किसी बात के गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उसने किसी तरह भागकर जान बचाई और अपने मायके पहुंची। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
