रामपुर : शाहबाद-आंवला मार्ग पर दो बाइकों में भिडंत, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर /शाहबाद, अमृत विचार। जिला बरेली के रामनगर में हुए सड़क हादसे में शाहबाद निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह किसी काम से रामनगर जा रहे थे।शाहबाद-आंवला मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार …

रामपुर /शाहबाद, अमृत विचार। जिला बरेली के रामनगर में हुए सड़क हादसे में शाहबाद निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह किसी काम से रामनगर जा रहे थे।शाहबाद-आंवला मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए बरेली ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

नगर के मोहल्ला जिलेदारान निवासी इमामे हुसैन (50) बैंडबाजे का काम करते थे। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को वह बाइक से जनपद बरेली के रामनगर किसी काम से जा रहे थे। रामनगर में शाहबाद-आंवला मार्ग पर उनकी बाइक की सामने से आ रही बाइक से भिडंत हो गई।

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया।सूचना पाकर परिजन भी रामनगर पहंच गए। हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बच्चे की मौत, पिता-पुत्र गंभीर

संबंधित समाचार