बरेली: समर सीजन में ट्रेनों की लेटलतीफी ने किरकिरा किया सफर
अमृत विचार, बरेली। समर सीजन में ट्रेनों के अंदर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों के सफर का मजा किरकिरा कर दिया है। जंक्शन पर हर रोज ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही हैं। एक तरफ तो …
अमृत विचार, बरेली। समर सीजन में ट्रेनों के अंदर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों के सफर का मजा किरकिरा कर दिया है। जंक्शन पर हर रोज ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही हैं। एक तरफ तो ट्रेन का इंतजार दूसरी तरफ गर्मी में सफर लंबा होने के कारण भी यात्री परेशान हो रहे हैं। गंगा सतलुज, जनता एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें हर रोजाना देरी से पहुंच रही हैं।
ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री ट्वीटर पर शिकायत कर रहे हैं। बरेली जंक्शन पर हर रोज लगभग 100 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होता है। समर सीजन में कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा जब एक दर्जन ट्रेनें देरी से न पहुंच रही हों। रविवार को भी लगभग आधा दर्जन ट्रेनें जंक्शन पर देरी से पहुंची। देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें काफी देर से पहुंचीं।
हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि इन दिनों कोयला की आपूर्ति के लिए मालगाड़ी ट्रेनों का संचालन प्राथमिकता पर किया जा रहा है जिसका असर यात्री ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। रविवार को 12369 कुंभ एक्सप्रेस 6 घंटा 8 मिनट, 13151 कोलकाता जम्मूतवी लगभग 4 घंटे, 20506 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटा 4 मिनट, 12430 लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटा 36 मिनट, 13010 योगनगरी ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस 1 घंटा 35 मिनट, 14266 देहरादून बनारस एक्सप्रेस 45 मिनट, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 55 मिनट, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस 48 मिनट की देरी से जंक्शन पर पहुंचीं।
ये भी पढ़ें- बरेली: आरोग्य मेले में 3782 मरीजों को मिला परामर्श
