देश का है हाल भाजपा मालामाल, जनता बेहाल- कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रांची। झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार में रसोई का चुल्हा, महंगाई की आग से जल रहा है। श्री प्रसाद में रविवार को कहा कि देश का है हाल भाजपा मालामाल जनता बेहाल । उन्होंने कहा की कल महंगाई की एक और क़िस्त जनता को दी …

रांची। झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार में रसोई का चुल्हा, महंगाई की आग से जल रहा है। श्री प्रसाद में रविवार को कहा कि देश का है हाल भाजपा मालामाल जनता बेहाल । उन्होंने कहा की कल महंगाई की एक और क़िस्त जनता को दी गई,घरेलू गैस सिलिंडर के दाम भी ₹50 और बढ़ गए इससे पहले 22 मार्च को भी ₹50 बढ़ाए गए थे, 45 दिन में एल पी जी सिलिंडर के दाम ₹100 बढ़ा दी गयी।

कमर्शियल सिलिंडर के दाम भी 60 दिन में ₹457.50 बढ़ गए। श्री प्रसाद ने कहा कि मोदी जी जब सत्ता में आये थे पेट्रोल पंप पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाकर कहा था कि सब्सिडी सरेंडर कर दीजिए सबसे आह्वान किया। आज ये स्थिति पैदा कर दी कि ये सिलेंडर सरेंडर करने के दिन आ गए हैं। ये हकीकत है मोदी सरकार की।

ये भी पढ़ें- सांसद नवनीत राणा के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार कोर्ट में दायर कर सकती है याचिका, जमानत की शर्तों का किया उल्लंघन

संबंधित समाचार