2022 Wells Fargo Championship: अनिर्बान लाहिड़ी वेल्स फार्गो चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पोटोमैक (अमेरिका)। भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने कड़ाके की ठंड और हवादार परिस्थतियों के बावजूद तीसरे दौर में इवन पार का स्कोर बनाकर यहां वेल्स फार्गो गोल्फ चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। पिछले सात वर्षों में पीजीए टूर में अपना पहला खिताब जीतने की कवायद में लगे लाहिड़ी ने पार 70 का स्कोर …

पोटोमैक (अमेरिका)। भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने कड़ाके की ठंड और हवादार परिस्थतियों के बावजूद तीसरे दौर में इवन पार का स्कोर बनाकर यहां वेल्स फार्गो गोल्फ चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। पिछले सात वर्षों में पीजीए टूर में अपना पहला खिताब जीतने की कवायद में लगे लाहिड़ी ने पार 70 का स्कोर बनाया लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए यह काफी अच्छा स्कोर था।

उन्होंने आठवें और नौवें होल में बर्डी बनायी लेकिन 10वें होल में एक और बर्डी बनाने से चूक गये। लाहिड़ी ने इसके बाद 12वें से 18वें होल के बीच तीन बोगी की। इस बीच उन्होंने 14वें होल में बर्डी बनायी। लाहिड़ी कुल पांच अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं लेकिन वह कीगन ब्रॉडले से चार शॉट पीछे हैं। शीर्ष पर काबिज ब्रॉडले ने तीसरे दौर में तीन अंडर 67 का स्कोर बनाया।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से स्पष्टीकरण तलब, चार दिन में मांगा जवाब

संबंधित समाचार