बहराइच: डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से चार दिन में मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले में चार मई को रात नौ बजे से मूसलाधार बारिश हुई थी। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में एक युवक का शव भीग रहा था। जबकि अंदर के वार्डों में मवेशी टहल रहे थे। जिसका डिप्टी सीएम ने स्वयं संज्ञान लेते हुए प्राचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही जिम्मेदारी निर्धारण के लिए …

बहराइच। जिले में चार मई को रात नौ बजे से मूसलाधार बारिश हुई थी। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में एक युवक का शव भीग रहा था। जबकि अंदर के वार्डों में मवेशी टहल रहे थे। जिसका डिप्टी सीएम ने स्वयं संज्ञान लेते हुए प्राचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही जिम्मेदारी निर्धारण के लिए चार दिन में जवाब मांगा है।

बहराइच में स्थित मेडिकल कॉलेज में काफी अव्यवस्था है। जिससे मरीज को काफी दिक्कत होती है। इतना ही नहीं अब मृतक लोगों के शव के साथ खिलवाड़ होने लगा है। इसका प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्वयं संज्ञान लिया है। बताते चलें कि चार मई को रात में जमकर बारिश हुई थी। बारिश में ही एक युवक को अस्पताल लाया गया था। जिसकी मौत हो गई।

लेकिन महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में युवक का शव स्ट्रेचर पर पड़ा भीग रहा था। साथ अस्पताल के अंदर मवेशी टहल रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो का डिप्टी सीएम ने संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल के साहनी से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ जिम्मेदारी निर्धारण करते हुए चार दिन में जवाब मांगा है।

एसपी के स्कॉर्ट ने कराया था भर्ती

शहर वासियों की मानें तो एसपी डीएम कार्यालय से रात को अपने आवास जा रहे थे। स्टेडियम के निकट एक युवक पड़ा भीग रहा था। एसपी केशव कुमार ने वाहन रोकवाकर स्कॉर्ट टीम से युवक को अस्पताल भेजवाया था। बाद में शायद वही युवक ने दम तोड़ दिया। उसके बारे में कुछ पता भी नहीं चल रहा है।

पढ़ें-कानपुर: खून की जांच से पता लगेगा अल्जाइमर का खतरा, GSVM मेडिकल कॉलेज और स्वीडन की यूनिवर्सिटी मिलकर करेगी काम

संबंधित समाचार