Cuba: हवाना होटल विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हवाना। क्यूबा की राजधानी हवाना के एक होटल में हुए विस्फोट में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26 हो गया है। समाचार पत्र ‘खालिज टाइम्स’ने रविवार को यह खबर दी। बचाव दल कर्मियों ने कहा कि उन्हें साराटोगा होटल की ऊपरी मंजिलों पर एक भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला। उन्हाेंने कहा कि वे अब नियोक्लासिकल ब्लिडिंग …

हवाना। क्यूबा की राजधानी हवाना के एक होटल में हुए विस्फोट में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26 हो गया है। समाचार पत्र ‘खालिज टाइम्स’ने रविवार को यह खबर दी। बचाव दल कर्मियों ने कहा कि उन्हें साराटोगा होटल की ऊपरी मंजिलों पर एक भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला। उन्हाेंने कहा कि वे अब नियोक्लासिकल ब्लिडिंग की बेसमेंट के मलबे में दबे हुए लोगों को निकाले के प्रयास में जुटे हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अब तक विस्फोट में घायल 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जिस होटल में शुक्रवार को विस्फोट हुआ उसका उद्घाटन किया जाना था।हाेटल में मरम्मत का कार्य किया रहा है। हताहतों में निर्माण श्रमिक या फिर होटल कर्मचारी शामिल हैं। मृतकों में स्पेन का एक पर्यटक भी शामिल हैं। वह विस्फोट के समय होटल के पास से गुजर रहा था।

पर्यटन समूह गाविओटा के प्रवक्ता रॉबर्टो एनरिकेज़ कलजाडिल्ला ने कहा अभी तक मृतकों में से 11 होटल कर्मियों की पहचान की जा चुकी है। विस्फोट उस समय हुआ जब एक टैंकर ट्रक से गैस टैंक को भरा जा रहा था। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 12 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना जोरदार था कि होटल के पास बैपटिस्ट चर्च का गुंबद भी ढह गया।

ये भी पढ़ें:- एनटीपीसी में निकली इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

संबंधित समाचार