बहराइच: मगरमच्छ के हमले के 10 घंटे बाद क्षत विक्षत बरामद हुआ बालक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। ककरहा रेंज के गूढ़ गांव में मगरमच्छ का निवाला बने बालक का शव 10 घंटे बाद बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोग बालक की मौत पर विलख रहे हैं। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के ग्राम गूढ़ निवासी उमेश (8) पुत्र मुंशीलाल …

बहराइच। ककरहा रेंज के गूढ़ गांव में मगरमच्छ का निवाला बने बालक का शव 10 घंटे बाद बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोग बालक की मौत पर विलख रहे हैं।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के ग्राम गूढ़ निवासी उमेश (8) पुत्र मुंशीलाल शनिवार दोपहर में दो बजे के आसपास तालाब में स्नान करने गया था। तालाब में मौजूद मगरमच्छ बालक को खींच ले गया। शव वन विभाग के कर्मचारी नहीं खोज सके थे। जिससे नाराज ग्रामीणों ने बरेली बस्ती हाइवे पर जाम लगा दिया था।

डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि रात में 12 बजे बालक का शव बरामद कर लिया गया। क्षत विक्षत शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ ने बताया कि अहेतुक सहायता परिवार के लोगों को दी जाएगी। मालूम हो कि 10घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद हुआ है।

तालाब के चारो तरफ लगाया जाल

डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए गूढ़ गांव में जाल लगाया गया है। जाल के द्वारा मगरमच्छ को पकड़कर उसे जंगल में स्थित नदी में छोड़ दिया जायेगा। जिससे दोबारा ऐसी घटना न हो।

पढ़ें-रायबरेली: घर में फांसी पर लटकता मिला युवक का शव

संबंधित समाचार