बोली: नगर निगम पर फर्जीवाड़ा कर ट्रैक्टर बेचने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने निष्प्रयोजित सामग्री की आड़ में दो ऐसे ट्रैक्टर बेच दिए हैं जिनका लेखा जोखा कार्यालय में नहीं है। ट्रैक्टर बेचने से पहले परिवहन विभाग से अनफिट प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया। यह जानकारी आरटीआई में मांगी गई सूचना में नगर निगम ने ही दी है। साहूकारा के राजकुमार …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने निष्प्रयोजित सामग्री की आड़ में दो ऐसे ट्रैक्टर बेच दिए हैं जिनका लेखा जोखा कार्यालय में नहीं है। ट्रैक्टर बेचने से पहले परिवहन विभाग से अनफिट प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया। यह जानकारी आरटीआई में मांगी गई सूचना में नगर निगम ने ही दी है।
साहूकारा के राजकुमार मेहरोत्रा ने जीएम जलकल से सूचना मांगी थी कि गाजियाबाद की जिस फर्म को निष्प्रयोजित सामग्री बेची गई उसमें दो ट्रैक्टर भी शामिल थे। उन्होंने पूछा कि यह ट्रैक्टर किस फर्म से खरीदे गए। बेचने से पूर्व ट्रैक्टरों का अनफिट प्रमाणपत्र परिवहन विभाग से लिया था या नहीं। जीएम राजेश यादव ने सूचना भेजते हुए उन्हें बताया कि एचएमटी कंपनी के दोनों ट्रैक्टर थे।
यह किस फर्म से खरीदे गए इसका कोई अभिलेख नगर निगम में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बेचने से पहले परिवहन विभाग से कोई अनफिट प्रमाण पत्र नहीं लिया गया था। राजकुमार ने आरोप लगाया कि कंपनी से ट्रैक्टर खरीदे नहीं गए थे। इन्हें फर्जीवाड़ा करके बेचा गया है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: 1.80 लाख रिश्वत लेने में अर्दली निलंबित तो तहसीलदार के विरुद्ध जांच शुरू
