शाहजहांपुर: केरल के राज्यपाल ने किया स्कूल का उद्घाटन
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कलान में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रोजी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी पुरानी संस्कृति को जिंदा करना है। इसलिए नहीं कि हमें पीछे की तरफ जाना है, बल्कि इसलिए कि हमारे कुछ सनातन …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कलान में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रोजी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी पुरानी संस्कृति को जिंदा करना है। इसलिए नहीं कि हमें पीछे की तरफ जाना है, बल्कि इसलिए कि हमारे कुछ सनातन सिद्धांत हैं। उन्हें वापस लाना है। यह शिक्षा के बिना संभव नहीं है।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने स्वामी विवेकानंद का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि मानव जीवन का उद्देश्य ज्ञान की प्राप्ति है। विद्या के नतीजे में आपकी विनम्रता झलकनी चाहिए। जिसके पास विनम्रता होती है, उसे कोई नीचा नहीं दिखा सकता। इससे पहले राज्यपाल के पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत-सम्मान किया गया। पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, सेना के पाइप बैंड ने देशभक्ति धुने बिखेर कर उनका स्वागत किया। स्वागत की इसी श्रंखला में स्कूल की छात्राओं ने राज्यपाल को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। बाद में छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी एस आनंद और कालेज प्रबंधक राजीव मोहन पांडेय ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पौधा भेंट किया। इसके बाद राज्यपाल ने शिलापट का अनावरण कर नवनिर्मित रोजी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अन्य विशिष्टजनों के साथ विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। छात्राओं सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में फर्रुखाबाद के ख्यातिलब्ध कवि डॉ. शिवओम अंबर ने मुख्य अतिथि को काव्य संग्रह भेंट किया। इसी क्रम में स्कूल की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दलित के घर कैबिनेट मंत्री ने किया विश्राम, हैंडपंप से नहाए
