रुद्रपुर: आईएसबीटी का चार मंजिला भवन एक वर्ष में बनकर होगा तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रोडवेज कार्यशाला में निजी वाहनों के पार्किंग के साथ ही एआरएम का कार्यालय सहित सभी अधिकारियों का कार्यालय होगा। चार मंजिला भवन एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि बस डिपो में आईएसबीटी का निर्माण तेजी से शुरू कर दिया गया है। कार्यशाला वाले स्थान …

रुद्रपुर, अमृत विचार। रोडवेज कार्यशाला में निजी वाहनों के पार्किंग के साथ ही एआरएम का कार्यालय सहित सभी अधिकारियों का कार्यालय होगा। चार मंजिला भवन एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।

सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि बस डिपो में आईएसबीटी का निर्माण तेजी से शुरू कर दिया गया है। कार्यशाला वाले स्थान की खोदाई कर दी गई है। वहां चार मंजिला भवन का निर्माण होगा। जिसमें भूतल व पहली मंजिल पर डिपो के कर्मियों के साथ ही व्यावसायिक पार्किंग रहेगी।

दूसरी मंजिल पर फोरमैन व एसएसआई कार्यालय, टाइम ऑफिस रहेगा जबकि तीसरे मंजिल पर एआरएम कार्यालय सहित बस टर्मिनल के सभी कर्मचारियों का कार्यालय होगा। आईएसबीटी का भवन पूरी तरह वातानुकूलित रहेगा। इसमें लोगों को एयरपोर्ट की तरह बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी।

मौजूदा कार्यालय के पास बनेगा व्यवसायिक भवन
रुद्रपुर। बस डिपो में मौजूदा कार्यालय के पास व बगल में बनने वाला भवन पूरी तौर व्यावसायिक रहेगा। जिसमें दो स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, निजी कार्यालय, बैंक, होटल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, बैंकट हॉल, रिटेल शॉप, हाइपरमार्केट सहित सभी सुविधाएं मिलेगी।

संबंधित समाचार