लखीमपुर-खीरी: रुपये के विवाद में छोटे भाई ने टाई से गला दबाकर की बड़े भाई की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर में छोटे भाई ने शुक्रवार की रात बड़े भाई की टाई से गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकला। हत्या की वजह पेंशन के रुपये को लेकर हुआ विवाद सामने आया है। घटना के करीब 11 घंटे बाद सदर कोतवाली मौके पर पहुंची और घटना स्थल का …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर में छोटे भाई ने शुक्रवार की रात बड़े भाई की टाई से गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकला। हत्या की वजह पेंशन के रुपये को लेकर हुआ विवाद सामने आया है। घटना के करीब 11 घंटे बाद सदर कोतवाली मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटना शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे के बाद हुई। मोहल्ला कृष्णानगर निवासी सुशील कुमार शुक्ला ओएल मेढ़क मंदिर के पास प्राइमरी स्कूल में अध्यापक थे। उनकी तेरह साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद मृत आश्रित में सुशील कुमार शुक्ला की पत्नी श्यामकली को नौकरी मिल गई, जो शहर के गांधी बाल उद्यान जूनियर हाईस्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।

जिला अस्पताल की मोर्चरी पर मौजूद मृतक की मां श्यामकली और छोटी बहन महिमा ने बताया कि घर में उसके दो भाई और वह इकलौती छोटी बहन है। मां श्यामकली और उसके छोटे बेटे प्रबल शुक्ला का ज्वाइंट खाता था। छोटा पुत्र प्रबल आए दिन शराब पीकर पैसे के लेनदेन को लेकर अपने बड़े भाई पूरन शुक्ला से विवाद और मारपीट करता था।

उन्होंने बताया कि 6 मई को प्रबल शुक्ला ने अपनी मां के खाते से ऑनलाइन 13000 रुपये निकाल लिए थे, जिस की जानकारी बड़े भाई पूरन शुक्ला को हुई। उसने छोटे भाई प्रबल शुक्ला से रुपये खाते से निकाले जाने के बारे में जानकारी की। इसी को लेकर बीच विवाद हो गया। मां और बहन ने किसी तरह से समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया दिया। मृतक की मां श्यामकली और बहन ने बिलखते हुए बताया कि रात करीब डेढ़ बजे बजे प्रबल शुक्ला उठा और सोते समय पूरन शुक्ला कि टाई से गला दबा दिया।

पूरन शुक्ला के चीखने चिल्लाने पर परिवार के लोग जब कमरे में पहुंचे तो आरोपी प्रबल शुक्ला मौके से भाग निकला। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। रात करीब ढाई बजे परिवार के लोग पूरन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। करीब 10 घंटे के बाद हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह, इंस्पेक्टर अपराध संजय सिंह आदि के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आसपास व परिवार के लोगों से भी बातचीत की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हत्या की खबर वायरल हुई तो दौड़ी पुलिस
शहर के दुर्बल आश्रम के निकट मोहल्ला कृष्णा नगर में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या होने की भनक परिवार वालों ने न तो आसपास के लोगों को लगने दी। न ही पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन हत्या की बाद आसपास के लोगों को पता चल गई। दोपहर करीब 12 बजे सोशल मीडिया पर हत्या की खबर जब वायरल हुई तो पुलिस में खलबली मच गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, निरीक्षक अपराध संजय सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने उस कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया, जिस कमरे में प्रबल लेटा हुआ था। आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी। इसके अलावा मृतक की मां और बहन से भी पूछताछ ली। बाद में पुलिस ने मोर्चरी पहुंचकर पंचायतनामा भरा और शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

रुपये निकालने की वजह पूछने पर भाई के खून से सने हाथ
परिवार वालों के मुताबिक मां श्यामकली के साथ ज्वाइंट खाता खोलने के बाद प्रबल शुक्ला गलत संगत में पड़ गया। वह जब मन होता तब खाते से रुपये निकाल लेता था। इसका बड़ा भाई पूरन शुक्ला विरोध करता था। शुक्रवार की देर शाम को भी यही हुआ। प्रबल शुक्ला ने ज्वाइंट खाते से 13 हजार रुपये निकाले थे। परिवार वालों के मुताबिक पूरन शुक्ला ने रुपये निकालने की सिर्फ वजह पूछी थी कि आखिर ऐसा क्या जरूरी काम पड़ गया कि रुपये खाते से निकाल लिए। बताते हैं कि इतना कहते ही प्रबल शुक्ला भड़क गया और दोनों के बीच काफी देर तक विवाद हुआ था। रात में सोते समय टाई से गला दबाकर भाई के खून से हाथ रंग लिए।

खाते से रुपये निकाले जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर हत्या करने की बात सामने आई है। मृतक की मां श्यामकली ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।– चंद्रशेखर सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर

इसे भी पढ़ें-

लखीमपुर-खीरी: घर में सो रही सात साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया दरिंदा, किया दुष्कर्म

 

 

संबंधित समाचार