हल्द्वानी: विद्यार्थियों को टैबलेट देने में एमबीपीजी अव्वल, दस हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के खाते में पहुंची धनराशि
हल्द्वानी,अमृत विचार। जिले में विद्यार्थियों को टैबलेट के लिये धनराशि का लाभ पहुंचाने में एमबीपीजी कॉलेज सबसे आगे है। अब तक 11 महाविद्यालयों के 10067 विद्यार्थियों के खाते में टैबलेट खरीदने को डीबीटी के माध्यम से 12-12 हजार की किस्त भेजी जा चुकी है। छह हजार से ज्यादा और विद्यार्थियों को यह लाभ अभी दिया …
हल्द्वानी,अमृत विचार। जिले में विद्यार्थियों को टैबलेट के लिये धनराशि का लाभ पहुंचाने में एमबीपीजी कॉलेज सबसे आगे है। अब तक 11 महाविद्यालयों के 10067 विद्यार्थियों के खाते में टैबलेट खरीदने को डीबीटी के माध्यम से 12-12 हजार की किस्त भेजी जा चुकी है। छह हजार से ज्यादा और विद्यार्थियों को यह लाभ अभी दिया जाना बाकी है।
उप निदेशक डॉ. आरएस भाकुनी ने बताया कि सबसे अधिक हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के 3838 विद्यार्थियों को यह लाभ मिल चुका है, यहां कुल 8796 को टैबलेट मिलने हैं।
वहीं, हल्द्वानी महिला कॉलेज के 1728 में 1577 छात्राओं को, रामनगर के पीएनजी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के 2810 में 2615 को, हल्दूचौड़ के ला.ब.शा. राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के 1371 में 1152, कोटाबाग के राजकीय महाविद्यालय के 144 में 140, मालधनचौड़ के राजकीय महाविद्यालय 227 में 220, दोषापानी के कॉलेज के 193 में 163, पतलोट के 175 में 168 के खाते में यह धनराशि पहुंच की है। वहीं, गौलापार और रामगढ़ के नए महाविद्यालय में यह योजना अभी लागू नहीं की गई है।
