हल्द्वानी: रोडवेज बस में नकदी या फिर खुले पैसे न होने पर डेबिट और एटीएम कार्ड से भी किराया दे सकेंगे यात्री
हल्द्वानी,अमृत विचार। यात्रा के दौरान अधिकतर खुले पैसे न होने, टिकट काटने के दौरान मशीन खराब होने, टिकट काटने के बाद वापस पैसे लेना भूल जाने जैसी कई समस्याएं आती थीं। ऐसे में यात्रियों समेत परिचालकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब रोडवेज बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर …
हल्द्वानी,अमृत विचार। यात्रा के दौरान अधिकतर खुले पैसे न होने, टिकट काटने के दौरान मशीन खराब होने, टिकट काटने के बाद वापस पैसे लेना भूल जाने जैसी कई समस्याएं आती थीं। ऐसे में यात्रियों समेत परिचालकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब रोडवेज बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल जिले को परिवहन निगम की ओर से 455 हाईटेक ई टिकटिंग मशीनें मिल गई हैं। देहरादून से आई टीम ने शुक्रवार को परिचालकों को मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण दिया।
काफी समय से बस परिचालकों को टिकट मशीन की खराबी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। इससे न केवल परिचालक परेशान हुए बल्कि रोडवेज की आय पर भी असर दिखाई दिया। मैनुअल टिकट काटने पर कई बार परिचालक आपत्ति भी करते थे, जिससे वह रूटों पर जाने से भी इंकार करने लगे थे।
इन सभी परेशानियों को देखते हुए हल्द्वानी डिपो को 80 व काठगोदाम डिपो को 85 नई हाईटेक ई-टिकटिंग मशीनें दे दी गई हैं। इसी के साथ जिले को हाईटेके 455 मशीनें मिली हैं। शुक्रवार को देहरादून से यहां पहुंची टीम ने परिचालकों को मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया। बताया गया कि अगर यात्री के पास नकदी या फिर खुले पैसे न हो तो डेबिट और एटीएम कार्ड से भी वह किराया दे सकता है।
नई मशीने आने से कई सारी परेशानियों का हल हो गया है। अब आय में भी वृद्धि होगी व साथ ही परिचालकों को भी समस्या नहीं आएगी। सभी रूटों में बसों के फेरे भी बढ़ सकते हैं। – सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एआरएम, हल्द्वानी
