मुरादाबाद : 10 मई के बाद रुलाएगी गर्मी, पारा पहुंचेगा 45 पार

मुरादाबाद : 10 मई के बाद रुलाएगी गर्मी, पारा पहुंचेगा 45 पार

मुरादाबाद,अमृत विचार। महानगर में हवाओं में नमी के चलते मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक डा. आर के पंत की मानें तो मौसम नौ मई तक साफ रहेगा। वहीं 10 मई को आंशिक बादलों के साथ कुछ क्षेत्रों में बूंदाबंदी होगी। इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होने से पारा 45 के पार …

मुरादाबाद,अमृत विचार। महानगर में हवाओं में नमी के चलते मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक डा. आर के पंत की मानें तो मौसम नौ मई तक साफ रहेगा। वहीं 10 मई को आंशिक बादलों के साथ कुछ क्षेत्रों में बूंदाबंदी होगी। इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होने से पारा 45 के पार पहुंचने की संभावनाएं हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अप्रैल में भीषण गर्मी का रिकॉर्ड टूटने के बाद मई के शुरुआती हफ्ते में गर्मी से राहत बनी हुई है। बुधवार शाम तेज आंधी और बारिश के बाद महानगर में तापमान में दो डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही लू का प्रकोप भी थमा हुआ है। उत्तर पूर्व से दिनभर 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से नम हवाओं के चलने की वजह से शुक्रवार को धूप का असर कम रहा।

मौसम वैज्ञानिक डा. आर के पंत ने बताया कि हवा का रुख बदलने की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। अभी इसी तरह का अगले दो से तीन दिन मौसम बने रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। बताया कि 10 के बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें : सीने में दर्द की न करें अनदेखी, पड़ सकती है भारी

ताजा समाचार

UP Police Recruitment: फर्जी प्रवेश पत्र लेकर पुलिस भर्ती में शामिल होने आई महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार
दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना में 179 यात्रियों की मौत, लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे पर फिसला
मथुरा: तेज रफ्तार ट्रक ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत 
बरेली: सपा नेता की महिला से अश्लील चैट का वीडियो वायरल 
कानपुर में बंद मंदिर खुलवाने पहुंची महापौर प्रमिला पांडेय: बोली- हर रोज एक घंटे चलेगा अभियान, पांच थानों की पुलिस व PAC तैनात
रायबरेली: कारखाने में घुसकर बदमाशों ने श्रमिक को पीटा, इलाज के दौरान मौत