उप मुख्यमंत्री के सामने फफक कर रो पड़ी रेप पीड़िता, कहा- इंस्पेक्टर भी मार कर भगा देता है!

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। यूपी के आगरा जिले में सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सर्किट हाउस में आयोजित जन चौपाल में पहुंची दुष्कर्म पीड़िता अपनी बात कहते कहते फफक फफक कर रो पड़ी। पीड़िता ने कहा उसे थाने में न्याय नहीं मिल रहा है। इंस्पेक्टर भी मार कर भगा देता है! उसकी रिपोर्ट भी नहीं …

आगरा। यूपी के आगरा जिले में सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सर्किट हाउस में आयोजित जन चौपाल में पहुंची दुष्कर्म पीड़िता अपनी बात कहते कहते फफक फफक कर रो पड़ी। पीड़िता ने कहा उसे थाने में न्याय नहीं मिल रहा है। इंस्पेक्टर भी मार कर भगा देता है! उसकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी जा रही है। उसे न्याय दिलाया जाए इस पर उप मुख्यमंत्री ने तत्काल एसएसपी सुधीर कुमार को बुलाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनचौपाल में लपकों की भी समस्या उठी! प्रदीप कुमार ने ताजमहल और आसपास के क्षेत्र में लपकों के आतंक पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार की समस्या को उठाया। ग्वालियर रोड पर धार्मिक स्थल के हो रहे अवैध निर्माण को लेकर गोविन्दं कुमार ने शिकायती पत्र दिया। बरौली अहीर में दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत संजय दीक्षित ने की।

यहीं पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने लाउडस्पीकर से अजान प्रकरण में बदायूं के मुत्तवली की याचिका न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के फैसले को स्वागत योग्य बताया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा!

यह भी पढ़ें:-उन्नाव : चंदौली व ललितपुर की घटना पर बोले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कहा प्रदेश में सुशासन की सरकार, सभी आरोपित गिरफ्तार

संबंधित समाचार