बिहार: सारण में 19 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या
छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा मठिया गांव में एक 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा मठिया गांव निवासी श्याम कुमार साह के परिजन जब सुबह जगे तो उन्होंने अपनी पुत्री शारदा कुमारी के काफी …
छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा मठिया गांव में एक 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा मठिया गांव निवासी श्याम कुमार साह के परिजन जब सुबह जगे तो उन्होंने अपनी पुत्री शारदा कुमारी के काफी देर तक नहीं जगने पर उसके कमरे में खिड़की से झांक कर देखा तो उसे दुपट्टा के सहारे छत से लटका देखकर मामले की सूचना थाने को दी। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को छत से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। नवंबर माह में शारदा की शादी होने वाली थी।
ये भी पढ़ें- गुजरात: दलित महिला और नाबालिग़ पुत्री से दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक को उम्रक़ैद
