अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से बढ़ेगा स्वरोजगार: विनय कटियार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता पूर्व सांसद विनय कटियार ने शुक्रवार को यहां कहा कि अयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण से स्वरोजगार बढ़ेगा। रामलला देश, समाज और क्षेत्र की सीमाओं से परे हैं। वे जन-जन के आराध्य हैं। अयोध्या में बनने वाला उनका मंदिर पूरे विश्व के लिए आकर्षण का …

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता पूर्व सांसद विनय कटियार ने शुक्रवार को यहां कहा कि अयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण से स्वरोजगार बढ़ेगा। रामलला देश, समाज और क्षेत्र की सीमाओं से परे हैं। वे जन-जन के आराध्य हैं। अयोध्या में बनने वाला उनका मंदिर पूरे विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

कटियार स्थानीय एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर उपस्थित पार्टी के चुनिंदा कार्यकर्ताओं से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि बाराबंकी अयोध्या का प्रवेश द्वार है। इसलिए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का लाभ बाराबंकी को मिलना तय है। इसे 84 कोसी परिक्रमा विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

बाराबंकी के लिए खुशी योजनाओं की घोषणा भी की जा चुकी है। यहां विकास की बहु आयामी परियोजनाओं को शुरू करने की अपार संभावनाएं हैं। जैसे ही राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होगा।

अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी का भी धार्मिक और सांस्कृतिक विकास होगा। राजधानी से अयोध्या की ओर जाने वाला रास्ता बाराबंकी होकर ही जाता है। इसलिए यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं जिस पर राज्य सरकार काम कर रही है।

पढ़ें-योग करने से 92 फीसदी संक्रमितों को कोरोना से उबरने में मिली मदद

संबंधित समाचार