लखीमपुर-खीरी: घर में सो रही सात साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया दरिंदा, किया दुष्कर्म
अमृतविचार, लखीमपुर खीरी। जिले में पुलिस की ढिलाई से मासूमों से दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। थाना फरधान क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक घर मे सो रही सात साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया। गांव के बाहर प्राथमिक स्कूल के पीछे दुष्कर्म किया। बच्ची जब चीखी चिल्लाई …
अमृतविचार, लखीमपुर खीरी। जिले में पुलिस की ढिलाई से मासूमों से दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। थाना फरधान क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक घर मे सो रही सात साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया। गांव के बाहर प्राथमिक स्कूल के पीछे दुष्कर्म किया। बच्ची जब चीखी चिल्लाई तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसके चेहरे पर चोट भी आई है। पुलिस ने बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है।
घटना गुरुवार की रात हुई। थाना फरधान क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने बताया कि उसकी सात साल की बिटिया घर मे परिवार के साथ सोई हुई थी। रात में किसी समय गांव का ही 35 वर्षीय। भूरे उनके घर मे घुस आया और बिटिया को उठा ले गया। रात जब मां जागी तो देखा बेटी बिस्तर पर नहीं थी। उन्होंने पहले तो बिटिया को ही घर में तलाश किया और आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
अनहोनी की आशंका से आशंकित मां ने घर वालो को जानकारी दी। परिवार वालो गांव के बाहर स्कूल के पास बिटिया पड़ी मिली।
उसके साथ दुष्कर्म किया। घर वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस उसे लेकर थाने आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है।
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में पालतू हाथी मिथुन की हुई मौत
