दिग्गज अदाकारा Mumtaz इस बीमारी की हुई थी शिकार, बताया किस वजह से हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। हिंदी सिनेमा में 60 के दशक में एक से एक दमदार फिल्मों में जलवा बिखेरने वालीं दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज दो हफ्ते पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं। फिलहाल एक्ट्रेस की सेहत ठीक है। हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने बताया कि वह इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस से पीड़ित हैं। जो एक तरह …

मुंबई। हिंदी सिनेमा में 60 के दशक में एक से एक दमदार फिल्मों में जलवा बिखेरने वालीं दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज दो हफ्ते पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं। फिलहाल एक्ट्रेस की सेहत ठीक है।

हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने बताया कि वह इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस से पीड़ित हैं। जो एक तरह का डायरिया का हमला होता है और वह दवाइयां लेने से भी ठीक नहीं होता है। एक्ट्रेस ने बताया यही कारण है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

डॉक्टर्स और स्टाफ का किया धन्यवाद

मुमताज ने कहा कि डॉक्टर फिरोज सूनावाला ने उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की, जो कोलाबा में उनके आवास से लगभग 10 किमी दूर है। एक्ट्रेस ने बताया अस्पताल के कर्मचारियों का उनके साथ व्यवहार बहुत अच्छा था। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि मैं आगे बात करूं, मुझे उन्हें धन्यवाद देना चाहिए। मुमताज ने डॉ। राजेश सेनानी को बहुत धन्यवाद दिया, जिन्होंने अस्पताल में उनका इलाज किया।

मेरे पति मयूर माधवानी यूएस में हैं

एक्ट्रेस ने बताया कि अस्पताल में भी उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगा। उन्होंने बताया, ‘मेरे पति मयूर माधवानी यूएस में हैं मेरी तबीयत के बारे में जानने के बाद वह भारत आने लगे, लेकिन मैंने ही उन्हें रोक दिया।’ उन्होंने कहा कि लकी हूं कि वो मुझे इतना प्यार करते हैं।

25 साल पहले हुआ था ब्रेस्ट कैंसर

उन्होंने बताया कि उनकी स्कीन काफी नाजुक है और मुझे एक हफ्ते तक ड्रिप पर ही रखा गया था। उन्होंने अपनी परेशानी शेयर करते हुए बताया कि ड्रिप केवल मेरे दाहिने हाथ में ही लगाई जा सकती थी, मेरा बाएं हाथ इसके लिए यूज नहीं किया जा सकता था, क्योंकि 25 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था तब मेरे लिम्फ नोड्स को हटा दिया गया था।

दिग्गज अदाकारा ने बताया कि वह 11 मई को पति के पास वापस लंदन जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 10 मई को वह मुंबई से रवाना होंगी।

पढ़ें-उर्फी ने शर्ट के बटन खोल कर लगाए ठुमके, अदाएं देख मदहोश हुए फैंस

संबंधित समाचार