मुरादाबाद : अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, टीम से नोकझोंक
मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को सड़क की पटरियों, नाले पर अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी गरजी। कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मधुबनी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। टीम को देखकर कई अतिक्रमण करने वाले …
मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को सड़क की पटरियों, नाले पर अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी गरजी। कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मधुबनी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। टीम को देखकर कई अतिक्रमण करने वाले खुद सामान समेटने लगे तो कई जगह अतिक्रमण करने वालों ने टीम से नोकझोंक भी की। लेकिन अधिकारियों के तेवर देख वह पीछे हट गए।
हरथला के पास गाड़ियों की धुलाई करने वाले के द्वारा नाले पर किए अतिक्रमण को तोड़ने के लिए जेसीबी चली तो संचालक ने विरोध किया, लेकिन जेसीबी मशीन ने नाले पर किए अतिक्रमण को तोड़ दिया। टीम में कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार, मंगल सिंह पापड़ा कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक केशव और मयंक और प्रवर्तन दल की टीम शामिल रही। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दुष्कर्म करने वाले पति के खिलाफ महिला ने दी गवाही, दस वर्ष की कैद
