बरेली: तहसीलदार सदर के अर्दली का नोट गिनने वाला वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। काम के बदले दाम का वीडियो प्रदीप के कोतवाली में पहुंचने के कुछ देर तक तो परिजन रोके रहे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो रही है तो उन्होंने तहसीलदार सदर के अर्दली का नोट गिनने वाला वीडियो वायरल कर दिया। साथ ही एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के …

बरेली,अमृत विचार। काम के बदले दाम का वीडियो प्रदीप के कोतवाली में पहुंचने के कुछ देर तक तो परिजन रोके रहे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो रही है तो उन्होंने तहसीलदार सदर के अर्दली का नोट गिनने वाला वीडियो वायरल कर दिया। साथ ही एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रदीप के शरीर पर कई बेल्टों के निशान हैं।

प्रदीप को पकड़कर कोतवाली में लाया गया। जहां उसने बताया कि उसे बेल्टों से पीटा गया। उसके शरीर पर बेल्ट के निशान दिख रहे थे। आरोप है कि आरोपियों ने मोबाइल छीन लिए और जबरन वीडियो को डिलिट किया। जब परिवार को पता चला कि प्रदीप पर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है तो उन्होंने अर्दली के रुपये गिनने वाली वीडियो को वायरल कर दिया। प्रदीप के पिता धर्म सिंह ने बताया कि उन्होंने आरोपियों की शिकायत पुलिस से की है। अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह मुख्मंत्री को ट्वीट करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

मीडिया से बचते रहे तहसीलदार
मीडिया ने तहसीलदार से कोतवाली में जब सवाल पूछे तो वह एक दो सवालों के जवाब देकर वहां से चले गए। उनके पीछे पीछे उनके साथ आए लोग भी वहां से चुपचाप चले गए। हालांकि कुछ तहसील के लोग वहां पर खड़े होकर प्रदीप के परिजनों पर नजर रखे रहे।

तीन भाइयों की अलग-अलग है जमीन

वीरेद्र सिंह ने बताया कि आशुतोष सिटी में उनके तीन प्लाट हैं। जिसमें से दो उनके भाइयों के नाम हैं। रजिस्ट्री के दौरान गाटा संख्या गलत होने के कारण वह उस सही कराने के लिए घूम रहे थे। उन्होंने आईजीआरएस पर भी इसकी शिकायत की है।
पूरे देना अधिकारी का मैटर है…
अर्दली को जब प्रदीप रुपये देने गए तो उसने कुछ कम रुपये देने की बात कही। इसपर अर्दली बोला पैसा पूरे देना और कम लूंगा तो वो डाट देंगे। अधिकारी का मैटर है। फिर आना तो तब देना लेकिन पूरे देना।

पेशकार के आरोप पर दर्ज हुई रिपोर्ट

तहसीलदार सदर शेर बहादुर सिंह के पेशकार लाखन सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह वह ऑफिस में बैठे हुए थे। इसी बीच वहां पर कैंट के रामेश्वर धाम कॉलोनी निवासी प्रदीप यादव पुत्र धर्म सिंह यादव वहां आ गया और आते ही गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की और वहां रखी हई फाइलें फाड़ दीं। रोके जाने पर उसने वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी दी। पेशकार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार