बरेली: बस अड्डों पर बसें न होने से परेशान हुए यात्री
बरेली,अमृत विचार। शहर में बसों की कमी होने से संकट गहरा गया है। ईद से पहले ही यात्रियों के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं। मंगलवार को ईद मनाने के बाद लोगों ने अपने काम पर लौटना शुरू कर दिया है। ऐसे में बसें न मिलने से यात्री बस अड्डे पर परेशान होने को …
बरेली,अमृत विचार। शहर में बसों की कमी होने से संकट गहरा गया है। ईद से पहले ही यात्रियों के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं। मंगलवार को ईद मनाने के बाद लोगों ने अपने काम पर लौटना शुरू कर दिया है। ऐसे में बसें न मिलने से यात्री बस अड्डे पर परेशान होने को मजबूर हैं। यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली जाने के लिए हो रही है। उसके बाद भी अधिकारी रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन नहीं करा रहे हैं।
शहर के पुराने रोडवेज बस अड्डे और सेटेलाइट बस अड्डे पर गुरुवार की सुबह यात्रियों की संख्या कम होने से बसों का संचालन होता रहा। उसके बाद दोपहर के समय बस अड्डों पर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी। इसके बाद बसें नहीं मिलने से यात्री कई घंटों तक धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करते रहे।
गुरुवार को पुराना रोडवेज बस अड्डे पर दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही, लेकिन बसे नहीं होने से वह परेशान होते रहे। इसी तरह सेटेलाइट बस अड्डे पर पीलीभीत और शाहजहांपुर के लिए बसें नहीं मिलने से यात्री परेशान हुए। इसके बाद यात्री डग्गामार वाहनों का सहारा लेने को मजबूर हुए।
ये भी पढ़ें-
बरेली: पुलिस बना रही जिले के कबाड़ियों की कुंडली
