हल्द्वानी: रोड पर गिर गया नशे में धुत चालक, ऑटो सवारी लेकर भाग गया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शराब पीकर ऑटो चलाने से एक सवारी की जान पर बन आई। नशे में धुत चालक रोड पर गिर गया और ऑटो बगैर चालक के सवारी लेकर भाग गया। गनीमत रही कि ऑटो में सवार नर्स को ज्यादा चोट नहीं आई और ऑटो भोटियापड़ाव चौकी के बोर्ड से टकरा कर रूक गया। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शराब पीकर ऑटो चलाने से एक सवारी की जान पर बन आई। नशे में धुत चालक रोड पर गिर गया और ऑटो बगैर चालक के सवारी लेकर भाग गया। गनीमत रही कि ऑटो में सवार नर्स को ज्यादा चोट नहीं आई और ऑटो भोटियापड़ाव चौकी के बोर्ड से टकरा कर रूक गया।

मूलरूप से बरेली उत्तर प्रदेश की रहने वाली नेहा पटेल यहां एक नर्सिंग होम में नर्स के पद पर कार्यरत है और आवास विकास में किराए के घर में रहती है। गुरुवार दोपहर नेहा को किसी के सिलसिले में बाजार जाना था।

वह पैदल नैनीताल रोड तक पहुंची और एक ऑटो को हाथ देकर रोक लिया। ऑटो चालक शराब के नशे में धुत था। नेहा के बैठते ही चालक ने ऑटो दौड़ा दिया और भोटियापड़ाव चौकी से कुछ पहले अचानक चालक का हाथ हैंडल से छूट गया और वह चलते ऑटो से गिर पड़ा। जिसके बाद ऑटो एक दिशा में भागने लगा।

यह देख नेहा के प्राण हलक में अटक गए। वह मदद के लिए चीखने लगी। लोग उसे बचाने भी दौड़े, लेकिन तब तक ऑटो पास ही मौजूद पुलिस चौकी के बोर्ड से टकरा कर पलटते बचा। गनीमत रही कि नेहा को मामूली चोटें आईं। इसी बीच चालक भी दौड़ता हुआ वहां पहुंच गया, जिसे भीड़ ने दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि ऑटो को सीज कर चालक को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार