कानपुर: अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, आजम खान को लेकर दिया यह बड़ा बयान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। आजम खान पर पूछे सवाल के जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान के साथ बहुत अन्याय हुआ। मैं (अखिलेश) उनके परिवार के साथ हूं। बीजेपी बताए कि आखिरकार किन अधिकारियों से आजम खान पर केस लगवाए थे। सरकार का इतना दबाव था कि झूठे मुकदमे लगाए गए। हम सपा …

कानपुर। आजम खान पर पूछे सवाल के जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान के साथ बहुत अन्याय हुआ। मैं (अखिलेश) उनके परिवार के साथ हूं। बीजेपी बताए कि आखिरकार किन अधिकारियों से आजम खान पर केस लगवाए थे। सरकार का इतना दबाव था कि झूठे मुकदमे लगाए गए। हम सपा के लोग आजम खान के आने का इंतजार कर रहे हैं। हम सोचते है कि क्या मदद करने से आजम साहब बाहर आ जाएं। ललितपुर से लौटते समय अखिलेश भौंती में पत्रकारों से रूबरू हुए।

इसके बाद अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के सवाल पर कहा, चाचा हमसे आगे हैं, चाचा को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं हैं। अखिलेश ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में थोड़े प्रयास के बाद ऐतिहासिक परिणाम आयेगा। भाजपा सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में उत्तर प्रदेश की पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है। शायद यह दुनिया में पहला ऐसा मामला होगा कि बलात्कार पीड़िता थाने में रिपोर्ट लिखाने गई और वहां भी उसके साथ रेप हो गया।

उन्होंने कहा कि चंदौली में भी पुलिस ने जमकर तांडव किया। चंदौली में एक बेटी को मार दिया और पुलिस ने कहानी बनाई कि उसने सुसाइड किया। भाजपा सरकार हमें तमंचावादी कहती थी, आज उनकी सरकार में सबसे ज्यादा तमंचे चल रहे हैं। फर्जी मुठभेड़, हिरासत में मौत के मामलों में पुलिस नंबर एक है। थाने अराजकता का केंद्र बन चुके हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर सिर्फ डराने के लिए चलाया जा रहा है। भाजपा सरकार खासकर मुसलमानों और जाति के आधार पर समाजवादियों को परेशान कर रही है। हनुमान चालीसा का मुद्दा जानबूझकर मूल मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। अखिलेश ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी को कंट्रोल करने में सरकारी पूरी तरह नाकाम है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश से झगड़े के बीच शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान, कहा- नए सिरे से होगा प्रसपा का गठन

संबंधित समाचार