नैनीताल आने वाले पर्यटक नहीं होंगे ठगी का शिकार, अब नंबर सिस्टम से ही होगा नौका संचालन
नैनीताल, अमृत विचार। सभी नाव संचालकों को अब नंबर सिस्टम से ही नौकायन करना होगा। वहीं पर्यटकों के साथ नौकायन के दौरान अभद्रता करने या ठगी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित नाव चालक का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। गुरुवार को नगर पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने नाव …
नैनीताल, अमृत विचार। सभी नाव संचालकों को अब नंबर सिस्टम से ही नौकायन करना होगा। वहीं पर्यटकों के साथ नौकायन के दौरान अभद्रता करने या ठगी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित नाव चालक का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।
गुरुवार को नगर पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने नाव मालिक और संचालकों के साथ बैठक की। इसमें पर्यटन सीजन 2022 को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए। इनमें नौकाओं का संचालन क्रमवार करने, बिना लाइफ जैकेट के नौकायन ना कराये जाने, नौका संचालकों द्वारा शराब पीकर नाव ना चलाने, बरसात व खराब मौसम में नौकायन प्रतिबंधित करने, पर्यटकों के लिए झील का आधा और पूरे चक्कर के लिए टिकट की दरें निर्धारित करने, किसी भी नौका संचालक द्वारा पर्यटकों के साथ अभद्रता न करने के साथ ही टिकट काउंटर के पास सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी काउंटर पर बैठे संचालक की होने आदि इन बिंदुओं पर सहमति बनी।
पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि नियमों का अनुपालन नहीं होने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई लाएगी। बैठक में लाइसेंस लिपिक शिवराज सिंह नेगी ( प्रभारी कार्यालय अधीक्षक), नाव मालिक एवं संचालक समिति के अध्यक्ष सचिव राम सिंह, नैन सिंह, विक्रम सिंह, पूरन सिंह, पूरन बोरा, भीम सिंह, कुंदन रौतेला, समेत 218 सदस्य मौजूद रहे।
