Kartik Aaryan को डेट करने की बात पर Kriti Sanon ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। कृति सेनॉन ने कार्तिक आर्यन के साथ एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो सामने आने के बाद से ही कृति सेनॉन लगातार सुर्खियों में हैं। चारों ओर चर्चा हो रही है कि कृति सेनॉन कार्तिक को डेट कर रही हैं। इंटरव्यू में कृति सेनॉन ने कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी …

मुंबई। कृति सेनॉन ने कार्तिक आर्यन के साथ एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो सामने आने के बाद से ही कृति सेनॉन लगातार सुर्खियों में हैं। चारों ओर चर्चा हो रही है कि कृति सेनॉन कार्तिक को डेट कर रही हैं। इंटरव्यू में कृति सेनॉन ने कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।

Confirmed: Kartik Aaryan and Kriti Sanon to star together in Shehzada | Filmfare.com

कृति सेनॉन ने इन अफवाहों के बारे में कहा, ‘इस तरह के रिजल्ट के बाद लोग हमेशा ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अभी भी नहीं पता था कि सोशल मीडिया हमारे लिए अच्छी चीज है या बुरी चीज है। इसे लेकर कृति सेनॉन को हमेश मिक्स्ड फीलिंग रहती है।

Confirmed: Kartik Aaryan and Kriti Sanon to star together in Shehzada | Filmfare.com

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि इस तरह की अफवाहों से वो परेशान नहीं होती हैं। इन अफवाहों के बाद कृति सेनॉन को केवल इतना महसूस होता है कि काश मेरा जीवन इतना ही दिलचस्प होता जितना कि यह लग रहा था।

Kriti Sanon on rumoured fight with Kartik Aaryan: We are perfectly cool with each other - Movies News

पढ़ें- मैटेलिक लहंगे में Mouni Roy ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, रणवीर सिंह बोले ‘कुछ तो रहम करो’

संबंधित समाचार