बाराबंकी: टायर फटने से अनियंत्रित कार पुलिया की रेलिंग पर चढ़ी, घायल परिवार जिला अस्पताल रेफर

बाराबंकी: टायर फटने से अनियंत्रित कार पुलिया की रेलिंग पर चढ़ी, घायल परिवार जिला अस्पताल रेफर

बाराबंकी। थाना क्षेत्र जैदपुर अंतर्गत बुधवार की देर रात अहमदपुर टोल प्लाजा के पास एक कार का टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर बनी पुलिया की रेलिंग पर चढ़ गई। जिसमें कार सवार व्यक्ति का पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के …

बाराबंकी। थाना क्षेत्र जैदपुर अंतर्गत बुधवार की देर रात अहमदपुर टोल प्लाजा के पास एक कार का टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर बनी पुलिया की रेलिंग पर चढ़ गई। जिसमें कार सवार व्यक्ति का पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जहां चिकित्सकों ने दुर्घटना में घायल एक छोटी बच्ची की स्थिति नाजुक होने पर उसे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। थाना जैदपुर की अहमदपुर चौकी क्षेत्र में नफीस अपने पूरे परिवार के साथ लखनऊ से अयोध्या जा रहे थे। रास्ते में लोधे सिंह पुरवा गांव के पास बनी सड़क से ऊंची पुलिया पर होंडा सिटी कार का टायर फट गया।

अचानक टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया में बनी रेलिंग पर चढ़कर पलट गई। जिसके चलते कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं गाड़ी का शीशा टूटने से नफीस की छोटी बच्ची पुलिया के नीचे गिर गई।

जिसे गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची अहमदपुर चौकी की पुलिस ने एनएचआई की एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने नफीस की बेटी की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

पढ़ें-बाराबंकी: अनियंत्रित कार ने बाइक और पैदल जा रहे लोगों को मारी टक्कर, पांच घायल