अमेरिका-रोमानिया ने की रूस के ऊर्जा स्रोतों पर निर्भता कम करने के प्रयासों को लेकर चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वॉशिंगटन। अमेरिका ने रोमानिया से रूस के ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के प्रयासों को लेकर चर्चा की है। अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने अपने रोमानियाई समकक्ष आयन ओप्राइजर के साथ फोन पर बात की।” उन्होंने कहा, …

वॉशिंगटन। अमेरिका ने रोमानिया से रूस के ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के प्रयासों को लेकर चर्चा की है। अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने अपने रोमानियाई समकक्ष आयन ओप्राइजर के साथ फोन पर बात की।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने रोमानिया के अपनी ऊर्जा आपूर्ति के लिए रूसी स्रोतों पर निर्भरता को कम करने तथा मोल्दोवा जैसे पड़ोसी देशों को ऐसा करने में सहायता करने के प्रयासों को अमेरिका का समर्थन जताया है।” अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के प्रेस सचिव जेन साकी ने इससे पहले कहा कि अमेरिका रूस के तेल पर प्रतिबंध लगाने के यूरोपीय संघ के प्रस्ताव का समर्थन करता है, लेकिन इस कदम को अंतिम रूप देने के लिए वह समान हित वाले देशों के समूह पर निर्भर है।

गौरतलब है कि बुधवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रूस पर छठे दौर के प्रतिबंधों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस दौर में चरणबद्ध तरीके से तेल पर प्रतिबंध को भी शामिल किया गया है। कुछ यूरोपीय देश, हंगरी और स्लोवाकिया रूस के तेल पर अधिक निर्भर हैं, को इस प्रतिबंध से पहले ही छूट मिली हुई है।

ये भी पढ़ें:- Russia Ukraine War : रूस ने 9 मई को यूक्रेन के खिलाफ औपचारिक युद्ध की घोषणा की खबरों से किया इनकार

संबंधित समाचार