Lock Upp: कंगना के अत्याचारी जेल में ‘वार्डन’ बनकर पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश, कैदियों पर करेंगी ‘जहरीला वार’
मुंबई। रिएलिटी शो लॉकअप धीरे-धीरे अंतिम पढ़ाव तक पहुंच रहा है। बीते दिनों पूनम पांडे का इस शो से पत्ता कटा और अब हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर किस कंटेस्टेंट को कंगना रनौत ट्रॉफी थमाने वाली हैं। इस बीच मेकर्स ने लॉक अप का एक धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया …
मुंबई। रिएलिटी शो लॉकअप धीरे-धीरे अंतिम पढ़ाव तक पहुंच रहा है। बीते दिनों पूनम पांडे का इस शो से पत्ता कटा और अब हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर किस कंटेस्टेंट को कंगना रनौत ट्रॉफी थमाने वाली हैं। इस बीच मेकर्स ने लॉक अप का एक धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नजर आ रही हैं। प्रोमो के साथ ही खुलासा हो चुका है कि लॉक अप की वार्डन कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी ही होंगी।
प्रोमो में दिखाया गया है कि लॉक अप के अंदर तेजस्वी प्रकाश स्टाइलिश अंदाज में एंट्री लेती हैं। इसके बाद वह एक-एक करके शो में मौजूदा कंटेस्टेट्स का नाम लेती हैं और कहती हैं कि आखिर अब किस पर जहरीला वार होगा? इस प्रोमो से साफ है कि तेजस्वी प्रकाश की एंट्री के साथ ही साथ लॉक अप ने किसी ना किसी का एलिमिनेशन जरूर होना है।
8 मई को ग्रैंड फिनाले एपिसोड की स्ट्रीमिंग के साथ शो का पहला सीजन खत्म हो रहा है। मुनव्वर फारूकी, प्रिंस नरूला और शिवम शर्मा को फाइनलिस्ट के रूप में चुन लिया गया है। प्रोमो से उम्मीद लगाई जा रही हैं कि दूसरे कैदियों को को आने वाले एपिसोड में उनके साथ जुड़ने का मौका दिया जाएगा।
पढ़ें- KGF 2 OTT Release: अब OTT पर भी दिखेगा ‘रॉकी भाई’ का जलवा, मेकर्स ने करोड़ों के बेचे राइट्स