दो युवकों पर हमले के बाद भीलवाड़ा में तनाव, इंटरनेट सेवा बंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में दो लोगों पर हमला कर घायल कर देने एवं उनकी मोटरसाइकिल को जला देने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस के अनुसार शहर के सांगानेर के करबला रोड पर बुधवार देर रात करीब दस बजे दो युवकों पर नकाबपोशों लोगों ने हमला कर दिया जिसमें वे दोनों घायल …

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में दो लोगों पर हमला कर घायल कर देने एवं उनकी मोटरसाइकिल को जला देने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस के अनुसार शहर के सांगानेर के करबला रोड पर बुधवार देर रात करीब दस बजे दो युवकों पर नकाबपोशों लोगों ने हमला कर दिया जिसमें वे दोनों घायल हो गए। बाद में इन लोगों ने युवकों की मोटरसाइकिल को आग लगा दी। इससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया।

घटना के बाद मौके पर पुलिस और उसके अधिकारी पहुंचे और तनाव के मद्देनजर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। जिला कलक्टर आशीष मोदी के अनुसार क्षेत्र में एक जगह बैठे दो युवकों पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि ​सांगानेर के करबला रोड पर दो युवक बैठे थे कि अचानक कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि एहतियातन क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है और इलाके में किसी तरह की कार्रवाई गड़बड़ी की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी आदि से कुछ सुराग मिले हैं और आरोपियों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा। तनाव के मद्देनजर क्षेत्र में इंटरनेट सेवा दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है। घटना में चार युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें-

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार से ज्यादा, पटियाला लॉ यूनिवर्सिटी के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव

 

 

संबंधित समाचार