मथुरा : निजी संयंत्र में कार्बन बक्सा फटा, छह झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जमुनापार क्षेत्र में कोल्हू में कचरे से जैविक तेल बनाने के निजी संयंत्र में कार्बन बाक्स फटने से छह कर्मचारी झुलस गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जाती है। थाना प्रभारी जमुनापार के अनुसार दुर्घटना बुधवार को उस समय हुई जब प्लांट में कार्बन बाक्स से …

मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जमुनापार क्षेत्र में कोल्हू में कचरे से जैविक तेल बनाने के निजी संयंत्र में कार्बन बाक्स फटने से छह कर्मचारी झुलस गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जाती है।

थाना प्रभारी जमुनापार के अनुसार दुर्घटना बुधवार को उस समय हुई जब प्लांट में कार्बन बाक्स से कार्बन को निकालने का प्रयास किया जा रहा था कि तेज विस्फोट के साथ आग लग गई।

प्लांट के एक कर्मचारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फायर एक्सिटिंग्विशर से न केवल आग बुझाने का प्रयास किया । बल्कि झुलस रहे कर्मचारियों के कपड़े फाड़कर उनकी जान बचाई और प्लांट के मालिक और पुलिस को सूचना दी।

झुलसे लोगों को आनन फानन एक निजी अस्पताल भेजा गया । चिकित्सकों के अनुसार चार कर्मचारियों मथुरा निवासी शिवराजन, अनिल, गोपाल तथा रायबरेली निवासी अतुल की हालत गंभीर है। प्लास्टिक के कचरे से आर्गैनिक तेल तैयार करने के लिए नगर निगम ने इस प्लांट को जमीन दे रखी है।

यह भी पढ़ें : इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस कंटेनर में टक्कर, दो की मौत,12 घायल

संबंधित समाचार