रायबरेली : रोजगार सेवक की ट्रक से कुचलकर मौत, आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग किया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। बछरावां फतेहपुर मुख्य मार्ग पर बरवलिया तिराहे के पास बुधवार को शाम लगभग रोजगार सेवक पर तैनात युवक को उसके घर के सामने एक ट्रक ने रौंद दिया। जिसके बाद युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घटना से आक्रोशित …

रायबरेली। बछरावां फतेहपुर मुख्य मार्ग पर बरवलिया तिराहे के पास बुधवार को शाम लगभग रोजगार सेवक पर तैनात युवक को उसके घर के सामने एक ट्रक ने रौंद दिया। जिसके बाद युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर लगभग 45 मिनट बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और आवागमन बहाल हो सका।

मृतक के परिजनों ने बताया कि बरवलिया निवासी विकेश कुमार (45) ग्राम पंचायत बरवलिया में रोजगार सेवक के पद पर तैनात थे। बुधवार को शाम बरवलिया गांव के अंदर बने अपने पैतृक आवास से बछरावां फतेहपुर मुख्य मार्ग पर बरवलिया तिराहे पर अपने बने अपने नए मकान पर बाइक द्वारा जा रहे थे। जैसे ही वह बछरावां फतेहपुर मुख्य मार्ग पर बरवलिया तिराहे पर बने अपने नए मकान के सामने पहुंचे। तभी गुरूबक्सगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर लालगंज पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक को पकड़ लिया। इधर नाराज ग्रामीणों ने बछरावां फतेहपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची खीरों पुलिस के समझाने बुझाने पर घटना के लगभग 45 मिनट के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया।

इस दौरान लगभग 45 मिनट तक मुख्य मार्ग पर दोनों ओर काफी लंबा वाहनों की कतार लगी रही। इस दौरान दोनों ओर से रोडवेज बसों व निजी वाहनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक घटना से मृतक रोजगार सेवक विकेश कुमार की पत्नी फूलमती, मां रामश्री, पुत्री मोनम, सोनम, पुत्र राजन और रंजन सहित सभी स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ट्रक हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-रामपुर : ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ट्रक से कुचलकर मौत, रोड क्रॉस करते समय हुआ हादसा

संबंधित समाचार