खरगोन हिंसा: 24 दिन बाद शहर को मिली राहत, प्रशासन ने कर्फ्यू हटाने के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में जिला प्रशासन ने आज 24वें दिन शहर से कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन ने कर्फ्यू समेत अन्य समस्त प्रतिबंधों को हटा लिया है। यह निर्णय आज बुधवार को हुई शांति समिति की बैठक में लिया गया है। बता दें कि शहर में 10 अप्रैल रामनवमी …

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में जिला प्रशासन ने आज 24वें दिन शहर से कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन ने कर्फ्यू समेत अन्य समस्त प्रतिबंधों को हटा लिया है। यह निर्णय आज बुधवार को हुई शांति समिति की बैठक में लिया गया है।

बता दें कि शहर में 10 अप्रैल रामनवमी पर हुए उपद्रव के बाद से कर्फ्यू जारी था। जानकारी के मुताबिक खरगोन में रामनवमी के मौके पर जुलूस निकालने के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था, इसके बाद आगजनी और दंगे शुरू हो गए थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है

इसे भी पढ़ें- NIA के दावा- कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा

संबंधित समाचार