हरदोई : घर में फंदे से लटका मिला मजदूर का शव, आत्महत्या की आशंका
हरदोई। रात-दिन मेहनत-मज़दूरी कर किसी तरह अपने परिवार की घर-गृहस्थी की गाड़ी खींचने वाले मजदूर का शव मंगलवार की देर शाम कमरे में लटका मिला। इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस बारे में उसके घर वाले फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर रहें हैं। पुलिस ने शव का …
हरदोई। रात-दिन मेहनत-मज़दूरी कर किसी तरह अपने परिवार की घर-गृहस्थी की गाड़ी खींचने वाले मजदूर का शव मंगलवार की देर शाम कमरे में लटका मिला। इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस बारे में उसके घर वाले फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर रहें हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह मामला बघौली थाने के गंगूपुरवा गांव का है यहां का निवासी 30 वर्षीय राजकिशोर पुत्र चन्द्रपाल चार भाइयों में सबसे बड़ा था। वह रात-दिन मेहनत-मज़दूरी कर किसी तरह अपने परिवार मे पत्नी खुशबू और दो छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश कर रहा था। मंगलवार की देर शाम घर के अंदर कमरे में उसका शव रस्सी के फंदे से फांसी पर लटकता हुआ देखा गया। इसका पता होते ही आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राज किशोर ने ऐसा किस लिए किया? इस सवाल पर उसके घर वाले फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उसने आत्महत्या की या कुछ दूसरी ही बात है ? इस पर उसके घर वालो ने अपने होंठ सी रखे हैं। जबकि गांव वालो के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। इसका पता होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्ज़े में ले लिया और मामले की जांच करने मे जुट गई।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: खाई में कार पलटने से दो की मौत, तीन घायल
