आकाश हत्याकांड : बहन की इज्जत के लिए भाई बना हत्यारा, तीनों आरोपियों को क्लीनचिट
मेरठ। जिले के हस्तिनापुर में 3 दिन पहले हुई आकाश की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए नामजद तीनों आरोपियों को क्लीनचिट दे दी गई है। वहीं, पुलिस ने जांच पड़ताल व मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि पड़ोस …
मेरठ। जिले के हस्तिनापुर में 3 दिन पहले हुई आकाश की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए नामजद तीनों आरोपियों को क्लीनचिट दे दी गई है। वहीं, पुलिस ने जांच पड़ताल व मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाली लड़की के भाई ने हत्या की है।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पूरे केस में एसपी देहात केशव कुमार खुद घटना के खुलासे के लिए लगे रहे। जब गांव के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि गांव लतीफपुर निवासी करनैल सिंह ने हत्या की है। करनैल सिंह को पूछताछ के लिए थाने लाया तो उसने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने अपनी बहन की इज्जत के लिए पड़ोसी आकाश की हत्या की है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मेरी बहन को पड़ोसी आकाश परेशान करता था। कई बार मोबाइल पर बात करते हुए भी देख लिया था। उसने आकाश को समझाया यह ठीक नहीं है। लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माना। 1 मई को आकाश को पहले शराब पिलाई उसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
1 मई को युवक की हुई थी हत्या
हस्तिनापुर के लतीफपुर गांव निवासी आकाश (21) खेती करने के साथ बीए की पढ़ाई भी कर रहा था। 1 मई को युवक की हत्या की गई। आकाश के भाई सोनू ने मनीष पुत्र कालू, सचिन पुत्र जयपाल, जोनी पुत्र करण सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन तीनों ने पुलिस को बताया कि हत्या उन्होंने नहीं की। उन्हें गलत तरह से हमें फंसाया गया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: राजस्थान पुलिस की मांग पर रुपईडीहा सीमा पर शुरू हुई जांच
