ईद पार्टी से लौटने के बाद Salman Khan से Shehnaaz Gill ने रखी डिमांड, कहा- मुझे छोड़कर आओ

ईद पार्टी से लौटने के बाद Salman Khan से Shehnaaz Gill ने रखी डिमांड, कहा- मुझे छोड़कर आओ

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने मंगलवार को ईद में पार्टी रखी थी। इस पार्टी में कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल। सलमान के साथ दिखीं शहनाज ईद पार्टी में दबंग खान की सबसे खास गेस्ट थीं …

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने मंगलवार को ईद में पार्टी रखी थी। इस पार्टी में कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल।

सलमान के साथ दिखीं शहनाज

ईद पार्टी में दबंग खान की सबसे खास गेस्ट थीं शहनाज गिल। होस्ट होने के नाते सलमान खान ने भी शहनाज का पूरा ख्याल रखा। और तो और वो शहनाज को पार्टी के बाद उनकी गाड़ी तक में छोड़ने गए।

आज-कल सोशल मीडिया पर केवल शहनाज और सलमान की प्यारी सी बॉन्डिंग छाई हुई है। एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सलमान शहनाज को पार्टी के बाद बाहर छोड़ने आ रहे हैं। लेकिन शहनाज तो उन्हें अपनी गाड़ी तक खींचकर ले आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amrit Vichar (@amritvichar)

वीडियो में सलमान खान शहनाज को कहते हैं- जाओ पंजाब की कटरीना कैफ। तभी शहनाज सलमान का हाथ खींचती हैं और कहती हैं छोड़कर आओ मुझे। फिर शहनाज गिल पैपराजी से कहती हैं- आपको पता है सलमान सर मुझे छोड़कर आने लगे हैं। तभी सलमान शहनाज को मस्ती में कहते हैं तुम गलत गाड़ी में बैठ रही हो। शहनाज फिर गाड़ी में बैठती हैं मगर बैठने से पहले वे सलमान खान को हग करती है फिर उनका गाल छूकर बाय करती हैं।

सलमान और शहनाज की बॉन्डिंग पर लोग प्यार लुटा रहे हैं।

पढ़ें-Singer ध्वनि भानुशाली का ‘Dynamite’ सॉन्ग हुआ रिलीज