खटीमा: 7 मई को सांकेतिक जल समाधि लेने का किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

खटीमा, अमृत विचार। मेलाघाट क्षेत्र के कुछ लोगों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर कहा है कि वह अंतर आत्मा की आवाज में 7 मई के 22 पुल खेलड़िया में सांकेतिक रूप से शारदा नहर में जल समाधि लेंगे। प्रशासन से इस कार्यक्रम के लिए सहयोग मांगा है। मंगलवार को सौंपे पत्र में रामायण राम …

खटीमा, अमृत विचार। मेलाघाट क्षेत्र के कुछ लोगों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर कहा है कि वह अंतर आत्मा की आवाज में 7 मई के 22 पुल खेलड़िया में सांकेतिक रूप से शारदा नहर में जल समाधि लेंगे। प्रशासन से इस कार्यक्रम के लिए सहयोग मांगा है।

मंगलवार को सौंपे पत्र में रामायण राम व हदयानंद ने कहा है कि हम मेलाघाट, बंधा, सिसैया, बगुलिया, खेलड़िया, सिसैया गांव के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित समुदाय के लोग हैं। आज भी हम लोग विकास की मुख्यधारा से दूर हैं।

कहा है कि उनको इसका अहसास हो गया है कि विधानसभा चुनाव में झूठ, फरेब के आधार पर नकारात्मक संदेश फैलाया गया था, जिसके बहकावे में वह आ गए थे। जिससे हम सबके कारण मुख्यमंत्री को पराजय का सामना करना पड़ा।

अब अंतर आत्मा की आवाज के आधार पर मुख्यमंत्री पर गहरी आस्था व भरोसा करते हुए गंगा को साक्षी मानकर सामूहिक सांकेतिक रूप से 22 पुल खेलड़िया में शारदा नहर में जल समाधि लेंगे। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग प्रतिभाग करेंगे। पत्र में रामायण राम, हदयानंद, छोटे लाल राजभर, राजीव राव, रमई राम, मंगरू, सहदेव, उमा शंकर, राम बढ़ई के नाम हैं।

संबंधित समाचार