अब झील किनारे कसरत कर सकेंगे नैनीतालवासी, कैनेडी पार्क में बनेगा पहला ओपन जिम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। रोटरी क्लब और नगर पालिका के सहयोग से नैनीताल का पहला ओपन जिम खुलने जा रहा है। यह जिम माल रोड के पास बने कैनेडी पार्क में बनाया जाएगा। जल्द ही जिम बनाने का कार्य शुरू होने जा रहा है। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जहां स्थानीय लोग प्रकृति के बीच …

नैनीताल, अमृत विचार। रोटरी क्लब और नगर पालिका के सहयोग से नैनीताल का पहला ओपन जिम खुलने जा रहा है। यह जिम माल रोड के पास बने कैनेडी पार्क में बनाया जाएगा। जल्द ही जिम बनाने का कार्य शुरू होने जा रहा है। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जहां स्थानीय लोग प्रकृति के बीच स्वच्छ वातावरण में व्यायाम कर सकेंगे।

मालूम हो कि माल रोड स्थित नगर पालिका के कैनेडी पार्क को रोटरी क्लब द्वारा गोद लिया गया है। यहां शहर का पहला ओपन जिम खोलने के लिए प्रयास किया जा रहा है। रोटरी क्लब पालिका के सहयोग से सीएसआर फंड के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जल्द ही ओपन जिम बनाने के लिए कवायद शुरू की जाएगी। पार्क की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फूलदार पौधे लगाए जाएंगे और व्यायाम करने के लिए सभी जरूरी आधुनिक मशीनें रखी जाएंगी।

बता दें कि नैनीताल में वर्ष 1952 में रोटरी क्लब अस्तित्व में आया था। क्लब में वर्तमान में 36 सदस्य जुड़े हैं। क्लब की ओर से मार्च में नगर पालिका के दो पार्कों को गोद लिया गया था। पहले चरण में माल रोड स्थित दुर्गालाल शाह लाइब्रेरी के पास बने पार्क में क्लब की ओर से सौंदर्यीकरण का काम कर वहां पर्यटकों के लिए सुंदर व आकर्षक सेल्फी प्वाइंट तैयार किए गए। अब दूसरे चरण में कैनेडी पार्क को संवारा जाएगा।

क्लब की ओर से दूसरे चरण में कैनेडी पार्क में ओपन जिम बनाने की तैयारी चल रही है। अभी पार्क की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है, उसके बाद वहां मिट्टी और खाद डलवा कर फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। ओपन जिम के लिए बजट मिलते ही तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा। – विक्रम सियाल, अध्यक्ष, रोटरी क्लब (नैनीताल)